संसद के मानसून सत्र का आज सोमवार से आगाज हो रहा है. संसद सत्र में विपक्ष के कई मुद्दों को लेकर पूरी तरह से हमलावार होने के आसार हैं. सत्र के शुरू होने से पहले संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मानसून नवीनता और नवसृजन का प्रतीक है. कृषि के लिए लाभदायक मौसम होता है. मानसून सत्र देश के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण सत्र है.
पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने जो लक्ष्य रखा था उसको आतंकियों के घर में घुसकर पूरा किया. उन्हें जमींदोज कर दिया.”उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमारे सांसदों ने पूरी दुनिया में जा कर आतंकवाद के आका पाकिस्तान को बेनकाब किया. दुनिया ने भारत की बात को स्वीकार करने की दिशा में अपने मन के द्वार खोले और इसके लिए हमारे राजनीतिक दल तथा सांसद सभी सराहना के पात्र हैं.” पीएम ने यह भी आह्वान किया कि सेना के सामर्थ्य की सराहना की जानी चाहिए.