रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह ने हमेशा ही टीम इंडिया की ओर से सभी फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है और फैंस का दिल जीता है. हरभजन, अश्विन से काफी सीनियर हैं. अश्विन का इंटरनेशनल डेब्यू टीम इंडिया की ओर से 2011 में हुआ था और तब तक हरभजन नेशनल टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक थे. हालांकि शानदार ऑलराउंडर को लगातार टीम इंडिया की ओर से मौके मिलने लगे जिसके बाद हरभजन सिंह को पहले तो प्लेइंग XI से बाहर किया गया और फिर भारतीय स्क्वॉड से भी उन्हें निकाल दिया गया. ये सब होने के बाद कई लोगों का मानना था कि हरभजन अश्विन से जलने लगे हैं. अब इसी को लेकर दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.
हरभजन सिंह ने किया खुलासा
रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर हरभजन से पूछा, ‘पूरी जलने वाली बात, आप इसका जवाब दें उससे पहले मैं कुछ बातें साफ कर देना चाहता हूं. लोग अपनी सोच से ये सब देखते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर वो कुछ बोल रहे हैं, तो वो भी चाहते हैं कि दुनिया उनकी ही नजरों से आपको देखे. इस जलन वाली बात को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे?’ दिग्गज स्पिनर ने कहा, ‘आपको लगता है कि मैं आपसे जलता हूं? आप मेरे साथ आज बैठे हैं और हमने काफी देर बातचीत की है. आपको लगता है कि मैं इस तरह का इंसान हूं.’
अश्विन ने कहा, ‘अगर आप एक समय मुझसे जलते भी थे तो मुझे लगता है कि ये उचित है. ये मेरा मानना है और मैं इसे कभी भी गलत नहीं लूंगा, क्योंकि हम सब इंसान हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि कुछ लोगों को लगता है कि मैंने संन्यास इसलिए लिया है क्योंकि वाशिंगटन सुंदर भी टीम इंडिया में है. ये उनकी सोच है और मुझे इससे कोई भी मतलब नहीं है.’
अश्विन और हरभजन के आंकड़े
रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया की ओर से 106 टेस्ट मैच में 24 के औसत से 537 विकेट झटके हैं जबकि उन्होंने 3503 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 116 मैच में 707 रन बनाए हैं जबकि उनके नाम 33.20 के औसत से 156 विकेट है. टी20 में भी उन्होंने 184 रन बनाए हैं जबकि 23.22 के औसत से 72 विकेट लिए हैं. हरभजन सिंह की बात की जाए तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट में 32.46 के औसत से 417 विकेट झटके हैं. यही नहीं वनडे में उनके नाम 236 मैच में 269 विकेट है जबकि 28 टी20 में दिग्गज ने 25 विकेट लिए हैं.