गूगल के पूर्व अधिकारी ज्योफ्री हिंटन, जिन्हें Godfather of AI कहा जाता है, का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भविष्य में इंसानियत को खत्म भी कर सकता है. उनका मानना है कि टेक्नोलॉजी बनाने वाले लोग (जिन्हें वे टेक ब्रोज़ कहते हैं) गलत दिशा में काम कर रहे हैं.
नोबेल पुरस्कार विजेता इस कंप्यूटर वैज्ञानिक ने CNN से बातचीत में कहा कि 10 से 20% संभावना है कि AI इंसानों को मिटा देगा. साथ ही, उन्होंने इस पर भी शक जताया कि कंपनियां जैसे इंसानों को AI से ऊपर बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं, वह कारगर होगी. लास वेगास में हुई Ai4 इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस में हिंटन ने कहा यह तरीका काम नहीं करेगा. AI इंसानों से कहीं ज्यादा स्मार्ट होंगे. उनके पास इस कंट्रोल को तोड़ने के कई तरीके होंगे.