पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में पिछले एक हफ्ते से विरोध प्रदर्शनों और हिंसा का दौर जारी है. इस दौरान जमकर उपद्रव देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी सुरक्षाबलों का मजाक उड़ाते हुए उनकी वर्दी, हेलमेट बिक्री लगा दी है, जिसकी कीमत महज 10 रुपये रखी है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoK) में लगातार जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच एक अनोखा और चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला है. प्रदर्शनकारी आम नागरिकों ने पाकिस्तानी सुरक्षाबलों का मजाक उड़ाते हुए उनकी वर्दी, हेलमेट और ढालों को केवल 10 रुपये में बिक्री पर रख दिया.