अयोध्या। शुभम सिंह ठाकुर का 35 वां जन्मदिन अयोध्या के देवगढ़ स्थित कंपोजिट विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने 200 बच्चों को स्कूली बैग, पेंसिल, रबर और कॉपी वितरित किए और उनके साथ केक काटा। शुभम सिंह ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा,कि शिक्षा जितनी पिएंगे, उतना ही आगे बढ़ेंगे। उन्होंने नवरात्रि की बधाई भी दी। इस अवसर पर अजीत भाई गौड़ जी का विशेष सहयोग रहा और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। बच्चों और अभिभावकों ने उनकी लंबी आयु की कामना की।