साल 2026 रणबीर कपूर के नाम रह सकता है. अगर प्लान की गई चीजें सफल हो जाती हैं तो. उनकी दो बड़ी फिल्में आ रही हैं. पहली- ‘लव एंड वॉर’ और दूसरी- ‘रामायण पार्ट 1’. दो बड़ी फिल्मों पर करोड़ों दांव पर लगाए हुए हैं. जहां एक ओर रणबीर कपूर ‘रामायण’ का काम खत्म कर चुके हैं. वहीं, लव एंड वॉर के लिए अभी विदेश में एक बड़ा शेड्यूल प्लान किया गया है. इसी बीच फिल्म से रणबीर कपूर का लुक लीक हो गया है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसके साथ बड़ी जानकारी भी दी गई है.
दरअसल संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ को लेकर बड़ी प्लानिंग है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा विकी कौशल और आलिया भट्ट भी काम कर रही हैं. हालांकि, विदेश में जो शूट है, वो फेस ऑफ होने वाला है. पर पहले भारत वाला शेड्यूल पूरा करना होगा. क्या सच में रणबीर कपूर का यह लुक लव एंड वॉर से है. तस्वीर शेयर कर क्या जानकारी मिली है?