पौधे न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि सेहत को भी कई तरह से फायदे पहुंचाते हैं. घर में पौधे उगाना उतना आसान भी नहीं है जितना लोगों को लगता है. पौधे लगाने से लेकर उसकी देखभाल करते रहना किसी चैलेंज से कम नहीं है. पौधे हेल्दी रहें इसके लिए मार्केट में कई तरह की खाद आती है, जिसमें केमिकल का भी इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में कहा जाता है कि पौधों के लिए ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर रहता है.
इसके लिए आप किचन से निकले कुछ प्रकार के कचरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां, जिन्हें आप वेस्ट समझ कर डस्टबिन में डाल देती हैं वो पौधों में जान डाल सकते हैं. अंडे की छिलके से लेकर चाय से निकली चायपत्ती तक. कुछ ऐसी वेस्ट चीजें हैं, जिन्हें खाद के रूप में पौधों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. चलिए जानते हैं ऐसी ही 5 बेकार चीजें और उन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका.