इंडिया गठबंधन की तरफ से बिहार में एसआईआर के विरोध में वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. आज 8वें दिन पूर्णिया में राहुल गांधी बुलेट पर सवार हुए इसके साथ ही उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस भी की है. यात्रा में तेजस्वी यादव के साथ-साथ मुकेश सहनी, माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य, पप्पू यादव के साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. अररिया में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि EC का BJP के साथ गठबंधन है. आजतक मेरे सवालों का जवाब नहीं मिला है. कर्नाटक में मैंने पूछा 1 लाख वोटर कहां से आए इसका जवाब अभी तक चुनाव आयोग नहीं दे पाया.