नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने शुक्रवार को मतदाता सूची संशोधन और देश में बढ़ रहे भाषा विवाद को लेकर चिंता जताई थी. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने शनिवार को अमर्त्य सेन के बयानों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें ऐसे शब्द क्यों बोलने पड़ रहे हैं? क्या अर्थशास्त्री पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं?
यह टिप्पणी बीजेपी नेता ने उस समय दी जब पश्चिम बंगाल विधानसभा में सेन के द्वारा दी गई टिप्पणियों पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई. अधिकारी ने कहा कि वह ज्यादा पढ़े लिखे व्यक्तियों की टिप्पणी पर कोई जवाब नहीं देना चाहते हैं.