दिल्ली के कैंसर अस्पताल में डॉक्टरों को दी गई पैलिएटिव केयर की ट्रेनिंग, जानिए क्यों है जरूरी दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (GNCTD) ने दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) के सहयोग से राष्ट्रीय पैलिएटिव केयर कार्यक्रम (NPPC) के अंतर्गत डॉक्टरों के लिए दूसरा दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया. पहला तीन दिवसीय ट्रेनिंग इस साल फरवरी में आयोजित की गई थी. अब तीसरा दौर की ट्रेनिंग सितंबर में आयोजित की जाएगी.
इस ट्रेनिंग का उद्देश्य डॉक्टरों के ज्ञान और क्लीनिकल स्किल को सुदृढ़ करना है ताकि वे कैंसर, अंगों की गंभीर असफलता, एचआईवी और अन्य दीर्घकालिक रोगों से पीड़ित रोगियों को पैलिएटिव केयर प्रदान कर सकें. कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने पैलिएटिव केयर के सिद्धांत और दायरा-दर्द और लक्षण प्रबंधन तकनीकें, नैतिक और मनो-सामाजिक पहलू, डॉक्टर-मरीज-परिवार के बीच प्रभावी संवाद के साथ साथ जीवन की अंतिम अवस्था में देखभाल तथा बहु-विषयक दृष्टिकोण पर जोर डाला.