Govinda: 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा फिलहाल अपने काम से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा लंबे वक्त से अपने और गोविंदा के रिश्ते को लेकर नए-नए खुलासे किए जा रही हैं. सुनीता ने कई बार इशारों में गोविंदा के साथ अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की. लेकिन बीते दिनों एक हैरान करने वाली खबर सामने आई. कहा जा रहा है कि सुनीता ने कोर्ट में गोविंदा से तलाक लेने का केस फाइनल किया है. तलाक की खबरों के बीच गोविंदा को एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उनके लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गोविंदा एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. एक्टर पैप्स को सीटी बजाकर अपने अंदाज में पास बुलाते हैं और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाते हैं. गोविंदा ने मूंछ में काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं उनका अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. पूरी तरह सफ़ेद पोशाक पहने गोविंदा ने सफेद ट्राउज़र और मैचिंग जैकेट के नीचे एक कैज़ुअल सफेद टी-शर्ट पहनी.
एयरपोर्ट पर गोविंदा का अंदाज
उन्होंने बेहद कम एक्सेसरीज़ पहनी थीं, गहरे रंग के एविएटर सनग्लासेस, पतली मूंछें और क्लीन-शेव के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया. गोविंदा ने फोटोग्राफरों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उनकी तरफ फ्लाइंग किस भी की. जिससे यह हिंट मिला कि वे अपनी निजी ज़िंदगी में चल रहे तूफ़ान से बेपरवाह हैं. उनका व्यवहार खुशगवार लग रहा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर लगातार कमेंट किए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये तो तारक मेहता लग रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, इसका डिवोर्स होने वाला है. गई आधी प्रॉपर्टी. एक अन्य ने लिखा, गोविंदा मेरा फेवरेट है.
गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबर
हाउटरफ्लाई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता आहूजा ने गोविंदा के खिलाफ बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है. इसमें उन्होंने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग का आरोप लगाया है. दिसंबर 2024 में दायर की गई इस याचिका में दावा किया गया है कि गोविंदा बार-बार सुनवाई में अनुपस्थित रहे हैं और अदालत द्वारा निर्धारित परामर्श सत्रों में भी शामिल नहीं हुए हैं. हालांकि, सुनीता हर सुनवाई में मौजूद रही हैं.