उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. बीते कुछ दिनों ने यूपी में लोगों को उमस भरी गर्मी ने परेशान करके रखा हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बरसात का दौर शुरू हो सकता है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने 22 अगस्त यानी आज से आगामी 26 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग भागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि ये बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर है. यूपी के ज्यादातर इलाकों में बंगाल की खाड़ी में बने नये वेदर सिस्टम के असर से बारिश की संभावना है. ऐसे में आगामी 26 अगस्त तक यूपी में बरसात का दौर रह सकता है. मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने और बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.