आज राजभवन में आयोजित मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होकर मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति में श्री गजेंद्र यादव जी, श्री गुरु खुशवंत साहेब जी एवं श्री राजेश अग्रवाल जी ने मंत्री पद की शपथ ली। मुझे विश्वास है कि जनता की अपेक्षाओं और सपनों को साकार करने में आप सभी पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय जी, उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरुण साव जी एवं श्री विजय शर्मा जी सहित मंत्रीगण, विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।