माता की चौकी पर भी बही भक्ति की रसधार में झूम उठे भक्त
—————————————-
सिंधु सांस्कृतिक एवं संरक्षण समिति अयोध्या के तत्वावधान में भव्य समारोह पूर्वक भगवान झूलेलाल महोत्सव के पूर्व संध्या पर माता की चौकी का वृहद आयोजन शहर के कोहिनूर पैलेस में सम्पन्न हुआ।
हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने विघ्नहर्ता गणेश वंदना के साथ माता के भजनों व आयो लाल झूलेलाल के सुरमई भजनों का देर रात्रि आनंद लिया।
भक्ति भाव में सराबोर भक्तों ने कानपुर से पधारे प्रसिद्ध मण्डली के भजन गायकों संग खूब आराधना की तो वहीं उत्साही मातृशक्ति व युवा जम कर थिरके।
—————————————-
भगवान झूलेलाल जी के पावन चालीहा पर्व का चढ़ रहा खुमार
—————————————-
माता के सजे सुंदर दरबार व झूलेलाल सांई के प्रतिमा पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा दीपदान व पुष्प अर्पित करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जो देर रात्रि देवताओं की आरती विनती व पल्लव पूजन के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष संतोष सेहता, महामंत्री महेश आहूजा, मंदिर सेवा के प्रभारी अमर सावलानी, भंडारा प्रभारी विशाल लालवानी, व्यवस्थापकों आंनद सावलानी, जसवंत जीवानी, दर्शन सुरतानी, वासुदेव रामानी कालू,संजय सावलानी, प्रेम पहुजानी, गणेश पहुजानी,तरुण केवलानी,दीपक रामानी, अजीत मेघानी,रोशन शेवानी,मनोज सेहता,अजय कटारा, महेंद्र जीवानी आदि के नेतृत्व में व्यवस्था अभूतपूर्व रही।
सनातन संस्कृति के प्रबल प्रतिनिधि पूज्य साईं महेश लाल,सनी सांई,संत भावन दास,संत महेंद्र सांई,महाराज स्वामी पं तारकेश्वर शर्मा,पं सुरेश शर्मा व कपिल सांई के साथ साथ समाज के मुखियागणों रोशन तोलानी, देवकुमार क्षेत्रपाल, धर्म पाल रावलानी,हरीश मंधाण, अशोक सुखी आदि का स्वागत कमेटी के रमेश मदान, सुरेश पंजवानी, कन्हैयालाल सागर, अजीत मेघानी,राम मोटवानी, आम प्रकाश ओमी,जय आहूजा, विक्रम आहूजा,हरीश सावलानी, आदि द्वारा भगवान चित्रित पट्टिका पहना कर किया गया।
इस अवसर पर सनी सांई द्वारा भगवान की कथा का प्रसंग भी सुनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित भव्य भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए जी भर प्रसाद छकने की सुंदर व्यवस्था आयोजन समिति ने की थी,
उमड़ी हजारों की भारी श्रद्धालुओं की भीड़ को बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से सेवा में लगे पदाधिकारियों ने प्रसाद वितरण किया।
—————————————-
पूरे विधि विधान से 21 अगस्त को चौक जमुनिया बाग से प्रभु झूलेलाल सांई की पालकी सजा कर विसर्जन यात्रा निकलेगी जो गुप्तारघाट पर होगी विसर्जित
—————————————-
इस अवसर पर संरक्षक विश्व प्रकाश “रूपन “ने आगंतुकों व श्रद्धालुओं का
कार्यक्रम को सफल बनाने वाले समाज के मुखिया, पूज्य संत,व समाजसेवियों सहित सैकड़ों की संख्या में पहुंची मातृशक्ति को भी विशेष आभार व्यक्त किया।