उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है. इसके प्रभाव से 22 से 25 अगस्त के बीच प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों भागों में भारी बारिश की संभावना है. इस बार यह मानसूनी बारिश दक्षिणी उत्तर प्रदेश से प्रवेश करेगी और अगले तीन-चार दिनों तक पूरे प्रदेश में इसका विस्तार देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए बताया है कि, बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24-48 घंटों में और मजबूत हो सकता है, जिससे मानसून की गतिविधियां तेज होंगी. इस सिस्टम के एक्टिव होने के कारण उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त से बारिश की शुरुआत होगी. इसके चलते 25 अगस्त तक कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.