देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उनके इस्तीफे के बाद से देखा नहीं गया है. इसके साथ ही इस्तीफे के बाद उनका किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है. इसको लेकर विपक्ष की तरफ से पिछले कई दिनों आरोप लगाए जा रहे हैं. यहां तक शिवसेना नेता संजय राउत ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हेबियस कॉर्पस याचिका लगाने की बात कही थी. इसके बाद भी अब तक न तो धनखड़ सामने आए हैं और न ही उनका बयान सामने आया है. अब इस मामले पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सवाल खड़ा किया है.
बुधवार को संसद में INDIA गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान राहुल गांधी ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक गायब और खामोश हो जाने पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि क्या वे एक शब्द भी नहीं बोल सकते?