मध्य प्रदेश की अर्चना तिवारी 12 फिन से लापता थी. अर्चना इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही थी और रक्षा बंधन के मौके पर अपने घर कटनी जाने के लिए 7 अगस्त 2025 को इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में सवार हुई थी. लेकिन वह अचानक रास्ते में गायब हो गई. काफ़ी तफ्तीश के बाद वो नेपाल बॉर्डर से अब पुलिस को मिली है. फिलहाल उसे भोपाल में लाया जा चुका है. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है.
7-8 अगस्त की रात अर्चना भोपाल रेलवे स्टेशन के आसपास देखी गई थी. इसके बाद वह अचानक गायब हो गई. जब ट्रेन कटनी पहुंची तो उसकी सीट पर उसका बैग और कुछ जरूरी सामान मिला, लेकिन अर्चना का कोई सुराग नहीं था. परिजनों ने जीआरपी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया. सूत्रों के मुताबिक, अर्चना काठमांडू घूमने गई थी. उसके साथ इंदौर का एक लड़का भी था.