बिहार के मुजफ्फरपुर में एक तांत्रिक ने महिला को चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाया. बोला कि तुम्हारे पास पैसा तो है मगर टिकता नहीं है. इसके लिए मैं झाड़-फूंक करूंगा. फिर पैसा तुम्हारे पास हमेशा टिका रहेगा. महिला भी उसकी बातों में आ गई. वो उसे अपने घर ले गई. मगर झाड़-फूंक के दौरान तांत्रिक महिला की ऐसी चीज पर हाथ साफ कर गया, जिसका पता महिला को जब अगले दिन लगा तो वो माथा पीटती रह गई.
परेशान होकर महिला ने फिर पुलिस को सारी बात बताई. पुलिस अब उस ढोंगी तांत्रिक की तलाश में जुट गई है. भगवानपुर स्थित एलएनटी बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज के पास मीरा नामक महिला की चाय दुकान है. सामने आईजी कॉलोनी में उसका घर है. मूल रूप से वैशाली के गारौल निवासी महिला ने पुलिस को बताया है कि उसकी दुकान पर कई दिन से झाड़-फूंक करने वाला एक व्यक्ति आ रहा था.