महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. सड़कें जलमग्न हो गई हैं और नदी नाले उफान पर हैं. महाराष्ट्र में हो रही बारिश के चलते लोगों को परेशानियां झेलने पड़ रही हैं. मौसम विभाग की ओर से महाराष्ट्र के कई जिलों में आज भी झमाझम बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिन बारिश से महाराष्ट्र के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
वहीं हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर तक पहाड़ों पर भी कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश से तीनों राज्यों में तबाही देखने को मिली. अब मौसम विभाग की ओर से यहां भी 22 अगस्त तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में दो दिन से धूप खिल रही है. हालांकि, मंगलवार को दोपहर के समय तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, लेकिन फिर तेज धूप खिल गई, जिस वजह से लोगों को गर्मी का भी सामना करना पड़ा. अब दिल्ली में 22 और 23 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.