भारी बारिश की वजह से यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा के यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज में नदी का जल प्रवाह कल रविवार को 1.78 लाख क्यूसेक तक बढ़ गया. इस वजह से दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. माना जा रहा है कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर आज रात तक 206 मीटर तक पहुंचने की आशंका है. जलस्तर के लगातार बढ़ने की वजह से हथिनीकुंड के सभी 18 गेट खोल दिए गए हैं.
यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज में यमुना नदी का जल प्रवाह 1.78 लाख क्यूसेक तक बढ़ गया, जिससे हरियाणा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली के कई जिलों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने ‘मध्यम स्तर के बाढ़’ की स्थिति घोषित कर दी है, जिसके बाद हथिनीकुंड बैराज के सभी 18 गेट खोल दिए गए हैं. फिलहाल आज सुबह 8 बजे तक हथिनीकुंड से 58282 क्यूसेक तो वजीराबाद बैराज से 36170 क्यूसेक और ओखला बैराज से 68025 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है.