देश के पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर जारी है. बादल फटने से सैकड़ों लोगों की जान चली गई. वहीं कई लोग घायल हुए. इससे स्थानीय लोगों को भारी नुकसान भी हुआ. वहीं अब कई राज्यों में मानसून की सक्रियता कम होने लगी है, जिससे बारिश का भी असर कम दिखने लगा है. हालांकि, कुछ राज्यों में बाढ़ लोगों के आफत बनी हुई है. पहाड़ी इलाकों में बादल के फटने और भूस्खलन की वजह से डर बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है. लोगों को बिना वजह के बाहर निकलने से परहेज करने को कहा गया है.
दिल्ली में 17 अगस्त को जोरदार बारिश हुई लेकिन 18 को बारिश होने की उम्मीद कम है. हालाकिं मौसम विभाग की तरफ से सोमवार को दिल्ली में बारिश को लेकर कोई अलर्ट भी नहीं जारी किया गया है. सोमवार को देर शाम तक दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान जताया है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश हो रही से यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. निचले इलाको से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है.