उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी के बीटेक के एक छात्र ने 15 अगस्त को आत्महत्या कर ली. उसका शव नॉलेज पार्क में स्थित हॉस्टल के कमरे से मिला. छात्र के परिजन ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस मामले में एक्शन लेते हुए परिजन की शिकायत के बाद पुलिस ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक छात्र शिवम डे बिहार के पूर्णिया का रहने वाला था. पुलिस ने शिवम के हॉस्टल के कमरे से उसका मोबाइल, लैपटॉप और डायरी बरामद की है. डायरी, लैपटॉप और मोबाइल को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक शिवम ने कथित सुसाइड नोट डायरी में ही लिखा था. हालांकि, कथित सुसाइड में शिवम ने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं बताया था, लेकिन एजुकेशन सिस्टम पर सवाल खड़े किए थे.