जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के चसोटी गांव में सर्च-रेस्क्यू का आज चौथा दिन है. लोग अपने परिजनों की तलाश में एकटक लगाए हुए बैठे हैं. अब तक 50 से ज्यादा शवों को बरामद कर लिया है, इसके साथ ही अभी 70 से 80 लोग लापता बताए जा रहे हैं. सर्च ऑपरेशन में कई टीमें इन लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं. सर्च ऑपरेशन में हो रही देरी का गुस्सा अब सीएम उमर अब्दुल्ला पर फूटने लगा है. कई जगहों पर लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है. एक शख्स ने कहा हमें कुछ नहीं चाहिए, आप सब अपने घर ले जाओ, हमें सिर्फ डेडबॉडी दे दो.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि बादल फटने के बाद लापता हुए अपने परिजनों के बारे में जानकारी मांगने वाले लोगों का गुस्सा समझ मैं समझ सकता हूं. यह बात चसोती में कई स्थानीय लोगों की तरफ से सीएम उमर से पूछे गए कड़े सवालों के जवाब में उन्होंने कहा है.