एक शादीशुदा महिला और दो बच्चों की मां उत्तराखंड में रहने के दौरान यूपी के गाजीपुर के रहने वाले एक युवक से प्यार कर बैठी. इसके बाद वो अपने पति के साथ रहते हुए भी युवक से बातचीत करने लगी. फिर युवक और उसकी बहन ने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. इसके महिला ने पति से तलाक लिए बगैर युवक से शादी कर ली और लखनऊ में रहने लगी.
कुछ महीनों के बाद युवक के परिवार के लोग पहुंचे. उन्होंने महिला को पैसे का लालच देकर युवक का साथ छोड़ने की बात कही, लेकिन महिला नहीं मानी तो उसे धमकी दी गई. हालांकि फिर युवक ही महिला को छोड़कर अपने गांव चला गया. ये पूरा मामला गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाने का है. युवक भांवरकोल थाने के सोनाडी गांव का रहने वाला है. उसका नाम सत्यम है.