कर्नाटक के उड्डपी जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक की हत्या उसके ही तीन दोस्तों ने कर दी. मृतक की पहचान विनय देवाडिगा (35) के रूप में की गई. दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी सीधे ब्रह्मवार पुलिस स्टेशन पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों का नाम अजित (28), अक्षेंद्र (34) और प्रदीप आचार्य है.
हत्या का ये पूरा मामला जिले के पुत्तुर गांव का बताया जा रहा है. मारे गए विनय देवाडिगा और हत्या करने वाले तीनों आरोपी एक-दूसरे को जानते हैं. वो सभी दोस्त थे. साथ में उठना बैठना था. काम भी साथ ही में करते थे. हत्या के पीछे आरोपियों ने जो वजह बताई है, उसे सुनकर पुलिस हैरान है. तीनों ने सिर्फ एक फॉरवर्ड किए गए मैसेज की वजह से अपने दोस्त विनय की हत्या कर दी.