उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक महीने की मासूम बच्ची की जान चली गई. फरीदपुर कस्बे की रहने वाली एक महिला अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी. उसी समय महिला के पति ने उसे देख लिया और ऑटो से पीछा करना शुरू कर दिया. पति को पीछे आते देख महिला का प्रेमी घबरा गया और बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. हाईवे पर पहुंचते ही तेज रफ्तार के चलते बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई.