पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. अधिकारियों के मुताबिक 48 घंटों में अब तक करीब 340 लोगों की जान जा चुकी है और 137 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बुनेर, स्वात, शांगला, बट्टाग्राम, बाजौर और मनसेहरा समेत कुल 9 जिलों में राहत और बचाव कार्य के लिए करीब 2,000 कर्मचारी लगाए गए हैं. शनिवार को राहतकर्मियों ने बाढ़ और भूस्खलन से तबाह घरों के मलबे से 63 और शव बरामद किए. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में बारिश और भी तेज हो सकती है.
पाकिस्तान के बुनेर में बाढ़ से बच निकले एक चश्मदीद ने बताया कि उसने बाढ़ के तेज पानी में सैकड़ों पत्थर और भारी-भरकम चट्टानें गिरते हुए देखीं. आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल ने बताया कि बुनेर में सैकड़ों राहतकर्मी अब भी जीवित लोगों की तलाश कर रहे हैं. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का यह इलाका शुक्रवार को मूसलाधार बारिश और बादल फटने से आई भयंकर बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. बाढ़ में कई घर बह गए.