दोनों एक दूसरे से बेइंतहां प्यार करते थे. दोनों ने 15 मई को आर्य समाज मंदिर में शादी भी की. मगर शादी के 13 दिन बाद अचानक से दुल्हन के पिता उसे ले गए. कहा कि मैं इसे कुछ दिन के लिए मायके ले जा रहा हूं. मगर उसके बाद से दुल्हन का अता पता नहीं है. पति ने अपनी पत्नी को ढूंढने की तमाम कोशिशें कीं. आरोप लगाया कि पुलिस ने भी उसकी कोई मदद नहीं की. फिर पति ने हाईकोर्ट का रुख किया.
हाईकोर्ट ने एसपी को निर्देश दिया है कि 28 अगस्त तक युवती को ढूंढकर कोर्ट में पेश किया जाए. मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है. दरअसल, बिलासपुर में रहने वाले सूरज बंजारे और मुंगेली निवासी युवती के बीच दोस्ती थी. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. 15 मई 2025 को सूरज ने युवती के साथ रायपुर के आर्य समाज मंदिर में लव मैरिज की. जिसके बाद युवक-युवती बतौर पति-पत्नी साथ रह रहे थे. युवक का आरोप है कि, 28 मई को युवती के परिजन उससे मिलने आए। जिसके बाद उसे जबरन अपने साथ लेकर चले गए।