देश के कई राज्य इस समय बाढ़ का सामना कर रहे हैं. महाराष्ट्र के मुंबई में भी लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. यहां कई इलाकों में भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. लोगों के घरों से लेकर ऑफिस तक पानी भर गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कें तालाब बनी हुई हैं. यहां तक की रेलवे स्टेशन के साथ-साथ रेलवे ट्रैक पर भी पानी भरा हुआ है.
बारिश मुंबई के लोगों के लिए आफत बन गई है, जिसने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. यहां के कई जगहों पर तो हालात बेहद खराब हो गए हैं. अंधेरी, कुर्ला और चेंबूर में शुक्रवार रात को लगातार 4 घंटे तक रिकॉर्ड बारिश हुई, जिसके बाद हालात और बिगड़ गए. इसके साथ ही सांताक्रूज में भी 24 घंटे में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग के कोलाबा और सांताक्रूज वेधशाला की ओर से बताया गया कि सांताक्रूज में 11.5 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं कोलाबा में 45.2 मिलीमीटर बारिश 24 घंटे में दर्ज की गई.