बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक मूवीज दी हैं. उनका कद भारतीय सिनेमा में बहुत बड़ा है. अब वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म कुली में अहम रोल में नजर आने वाले हैं. इन दिनों वे कुली के प्रमोशन में बिजी हैं. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कुली फिल्म के बारे में बातें कीं. इसके अलावा उन्होंने सिनेमा के बदलते स्वरूप के बारे में भी बताया और साथ में मनोरंजन के उभरते प्लेटफॉर्म ओटीटी के बारे में भी बातें की.
आमिर खान ने गेम ऑफ थ्रोन्स पर क्या कहा?
आमिर खान ने इंडियन बिजनेस पॉडकास्ट में शिरकत की. इस पॉडकास्ट में उनसे पूछा गया कि क्या देश की अर्थव्यवस्था की वजह से यहां पर गेम ऑफ थ्रोन्स जैसी बड़ी वेब सीरीज नहीं बन पा रही हैं. आमिर खान ने इसके जवाब में कहा- नहीं-नहीं, ऐसा कुछ नहीं है. देखिए,गेम ऑफ थ्रोन्स एक सीरीज है और वो लॉन्ग फॉर्म कंटेंट है. अगर आपका खुद का चैनल है यूट्यूब पर तो आप लॉन्ग फॉर्म कंटेंट भी डाल सकते हो. ये पॉसिबिलिटीज अब खुल जाएंगी. अब हम यूट्यूब पर फिल्म और सीरीज लॉन्च कर सकते हैं. आज कर 4-4 मिनट की सीरीज बन रही हैं.
कुली फिल्म का ट्रेलर-
आमिर खान कराएंगे आपकी फिल्म लॉन्च?
इस दौरान आमिर खान से पूछा गया कि क्या अगर किसी डायरेक्टर की फिल्म बनकर तैयार है तो लॉन्चिंग के लिए वो आमिर खान टाकीज से संपर्क कर सकता है. इसका जवाब देते हुए आमिर खान ने कहा- अगर आपके पास फिल्म तैयार है और कोई भी रिलीज नहीं करना चाह रहा है, लेकिन आपको लगता है कि अगर अच्छी फिल्म है तो आप आमिर खान टॉकीज को लिखिए, हमारी टीम आपकी फिल्म देखेगी, हमको अगर पसंद आई आपकी फिल्म तो हम इसे जनता के थिएटर में लगाएंगे. और जनता देखेगी. अगर उन्हें पसंद आई तो फिल्म कमाएगी और हम आपको पैसे देंगे.
कब रिलीज हो रही है कुली?
कुली की बात करें तो ये साल 2025 में रजनीकांत की पहली फिल्म है. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान भी एक्स्टेंडेड कैमियो में नजर आएंगे. फिल्म में नागार्जुन भी अहम रोल में हैं. कुली का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है. 14 अगस्त 2025 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. ऋतिक रोशन की वॉर 2 के साथ इस फिल्म का क्लैश देखने को मिलेगा. फिलहाल एडवांस बुकिंग में तो ये फिल्म धमाल मचाती नजर आ रही है.