देश भर में इन दिनों मैदानी इालकों से लेकर पहाड़ों तक मूसलाधार बरसात देखने को मिल रही है. भारी बरसात होने के कारण कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति भी बन गई है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले सात दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हिमाचल प्रदेश में भी भारी बरसात हो सकती है. वहीं पूर्वी मध्य भारत से लगे उत्तरी इलाकों में 13-16 अगस्त तक भारी बरसात हो सकती है.
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को तेज धूप निकली. रविवार से पहले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश देखने को मिली थी. वहीं दिल्ली में आज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. कुछ ऐसा ही मौसम प्रदेश में कल यानी 12 अगस्त को भी रहने वाला है. 13 अगस्त को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली में बारिश का दौर 16 अगस्त तक जारी रह सकता है.