14 साल के वैभव सूर्यवंशी के कमाल से तो अब दुनिया वाकिफ है. लेकिन, क्या आपने जैक वुकुसिक का नाम सुना है. ये जनाब इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान हैं. अब जरा सोचिए कि इनकी उम्र क्या होगी? जैक वुकुसिक किसी इंटरनेशनल क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले 18 साल से भी कम उम्र के पहले खिलाड़ी हैं. कप्तानी करते हुए उनकी उम्र क्या रही, उस बारे में तो हम बताएंगे ही, लेकिन साथ ही आपका ये जानना भी जरूरी है कि जैक वुकुसिक ने वैभव सूर्यवंशी की तरह हैरतअंगेज रिकॉर्ड कैसे बनाया है?
इतनी छोटी उम्र में कप्तानी, लिखी नई कहानी
सबसे पहले तो जैक वुकुसिक ने कितने साल की उम्र में इंटरनेशनल कप्तानी की बागडोर संभाली, पहले जरा वो जान लीजिए. उन्होंने ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड 17 साल और 311 दिन की उम्र में बनाया. 7 अगस्त को साइप्रस के खिलाफ जैक वुकुसिक ने जब क्रोएशिया की कप्तानी की तो उनकी उम्र यही थी. इस तरह उन्होंने 2022 में फ्रांस के कप्तान नोमान अमजद के नाम दर्ज रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो 18 साल और 24 दिन में कप्तान बने थे.
वैभव सूर्यवंशी जैसा बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अब सवाल है क्रोएशिया की कप्तानी करने वाले जैक वुकुसिक ने वैभव सूर्यवंशी के जैसा रिकॉर्ड कैसे बना दिया? तो जिस तरह से वैभव सूर्यवंशी T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. ठीक वैसे ही 17 साल के जैक वुकुसिक इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं बल्कि T20 में भी कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं. मतलब, वैभव सूर्यवंशी अगर T20 क्रिकेट से सबसे छोटे शतकवीर हैं तो जैक वुकुसिक सबसे छोटे कप्तान.
16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा
T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने का रिकॉर्ड पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी तैमूर अली के नाम था, जिन्होंने 2009 में 17 साल और 358 दिन में क्वेटा बीयर्स की कमान संभाली थी. लेकिन, 16 साल बाद अब सबसे कम उम्र में कप्तानी का वो रिकॉर्ड क्रोएशिया के जैक वुकुसिक के नाम हो चुका है.