राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक डॉक्टर से 40 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है. इतना ही नहीं, बदमाशों ने डॉक्टर की बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी है. ये मामला जयपुर के करणी विहार इलाके का है. डॉक्टर का नाम राजेश शर्मा है. डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
डॉक्टर चित्रकूट इलाके में प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं. दो दिन पहले रात के समय कुछ लोगों ने अंधेरे का लाभ उठाया और उनकी गाड़ी पर पत्र फेंककर चले गए. डॉक्टर जब अगली सुबह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने निकले तो उनकी नजर गाड़ी पर रखे लिफाफे पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें धमकी भरा पत्र था. पत्र में 40 लाख रुपयों की मांग की गई थी. पत्र अंग्रेजी में लिखा था.