पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े हुई हत्या मामले में फिर से एक नया खुलासा हुआ है. पटना पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को बेउर जेल से रिमांड पर लिया और पूछताछ में उसने हत्या की साजिश और उसकी कड़ियों को कबूल कर लिया. कोर्ट ने तौसीफ को 72 घंटे की रिमांड पर भेजा है. पूछताछ में तौसीफ ने माना कि वह इस हत्या का लीडर था और वारदात को अंजाम देने के बाद वह कोलकाता भाग गया था. वहां एक सैलून में ऑनलाइन बुकिंग करवाकर हेयरकटिंग करवाई. ताकि उसकी पहचान न हो सके.
पुलिस की पूछताछ ने तौसीफ ने खुलासा किया कि शेरू सिंह के इशारे पर यह हत्या की गई. बलवंत शेरू के संपर्क में था और उसी ने सभी शूटर्स को हथियार दिए. हत्या की पूरी योजना पटना के समनपुरा में निशू खान के घर पर बनाई गई. बलवंत ने हर शूटर को 5-5 लाख रुपये देने का वादा किया था. हत्या के बाद तौसीफ फुलवारी होते हुए गया, रांची और फिर कोलकाता भागा. वहां उसने बाल-दाढ़ी कटवा ली ताकि पहचान में न आए. तौसीफ के मुताबिक, कोलकाता में गेस्ट हाउस निशू खान ने बुक करवाया था. जहां उसका परिचित काम करता था. तौसीफ ने निशू को भी साथ इसलिए भगाया ताकि सबसे पहले पुलिस उसी को न पकड़ ले.