हिमाचल प्रदेश के श्री नैना देवी मंदिर परिसर के अंदर श्रावण अष्टमी के मेले के दौरान लाउडस्पीकर, ढोल और बैंड सुनाई नहीं देगा. ऐसा इसलिए क्योंकि श्री नैना देवी परिसर में मेले के दौरान इन चीजों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. रविवार को एक बयान जारी कर जिला प्रशासन की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई. श्रावण अष्टमी के मेले की शुरुआत 25 जुलाई से होगी और ये मेला तीन जून तक चलेगा.
बिलासपुर के जिला मजिस्ट्रेट राहुल कुमार ने आदेश जारी किया. आदेश जारी करते हुए उनकी ओर से कहा गया कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता को मद्देनजर रखते हुए ये फैसला लिया गया है. आदेश में ये भी कहा गया कि मंदिर में हलवा, नारियल और प्रसाद चढ़ाने के लिए बांस की टोकरियों के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.