खंडवा : मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दर्शन करने आए श्रद्धालु स्नान के दौरान दो युवक नर्मदा नदी में डूब गए। हालांकि एक युवक को वहां मौजूद अन्य लोगों ने बचा लिया गया वहीं दूसरे की मौत हो गई।
घटना सोमवार की सुबह की है। ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में नीमच और राजस्थान से आए श्रद्धालु मां नर्मदा में स्नान करने आए थे। जहां ओंकारेश्वर के गौमुख घाट के किनारे पर दोनों स्नान कर रहे थे। स्नान के दौरान गहरे पानी में चले गए। वहां मौजूद एसडीआरएफ के जवानों ने राजस्थान के विशाल नाम युवक को बचाया लिया वहीं नीमच के पंकज को बचाने के प्रयास किया जा रहा था लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रेस्क्यू के दौरान उसका शव ही मिला। फिलहाल पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर मामला विवेचना में लिया है।