भारतीय शेयर बाजार पिछले कारोबारी दिन हिचकोले खाते-खाते लाल निशान के साथ बंद हुआ था. मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.61 प्रतिशत यानी 501.51 अंक टूटकर 81757.73 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 143 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में काफी कुछ ऐसा घटा है जिसका असर आज यानी सोमवार 21 जुलाई 2025 को और इस पूरे हफ्ते के कारोबार पर देखने को मिल सकता है. अमेरिका से ट्रेड डील पर बात लेकर यूएस टैरिफ और देश की दिग्गज कंपनियों के पहली तिमाही के रिजल्ट का प्रभाव इंडियन मार्केट पर देखने को मिल सकता है.
बीते शुक्रवार को जहां एक ओर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स गोता लगाते हुए बंद हुआ. वहीं, शाम में ही मार्केट की बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना रिजल्ट जारी किया. शनिवार को बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज HDFC और ICICI ने भी पहली तिमाही का रिजल्ट घोषित कर दिया. साथ ही अमेरिका के साथ 5 दौर की ट्रेड डील पर बातचीत भी बेनतीजा रही. ये सब कुछ फैक्टर्स हैं, जो सोमवार को मार्केट में हलचल पैदा कर सकते हैं.