कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली में कांवड़ियों की भारी आवाजाही को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. आगरा कनाल रोड, जो कालिंदी कुंज से फरीदाबाद तक जाती है. उसे 21 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक सभी वाहनों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. यह कदम बड़ी संख्या में दिल्ली में कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए उठाया गया है.
ऐसे में नोएडा से फरीदाबाद या दिल्ली दिल्ली जाने वाले यात्रियों को ट्रैफिक पुलिस की ओर से जाम से बचने के लिए मथुरा रोड के वैकल्पिक मार्गों को इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है और यमुना ब्रिज से बचने के लिए कहा गया है. क्योंकि इस रूट पर जाम मिलने की संभावना जताई गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से कांवड़ यात्रा को देखते हुए जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक 21 जुलाई सुबह 8 बजे से बुधवार 23 जुलाई सुबह 8 बजे तक कई सड़कें बंद रहेंगी.