बलूचिस्तान के बाद पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में छिड़ा है. पाकिस्तान के पठानों ने मुनीर की सेना के खिलाफ यलगार का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के पठान नाराज हैं क्योंकि एक तरफ मुनीर की सेना वजीरिस्तान में पठानों का कत्लेआम कर रही है. वहीं दूसरी तरफ जेल में बंद ‘नियाजी पठान’ यानी इमरान खान की हत्या की साजिश सामने आई है.
इमरान खान ने दो दिन पहले एक लेटर लिखकर कहा कि अब मुझे कुछ होता है तो उसके लिए सीधे तौर पर असीम मुनीर जिम्मेदार हैं. इमरान खान की पार्टी पीटीआई का कहना है कि पूर्व पीएम को जेल की डेथ सेल में बंद कर दिया गया है.