बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘कालीधर लापता’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस पिक्चर में उनके काम की हर किसी ने तारीफ की है. वहीं बेटे की तारीफ करने से ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन भी खुद को रोक नहीं पाए. हाल ही में उन्होंने बेटे की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. बिग बी ने बेटे के लिए ये तक लिख दिया था कि इसे देखते हुए कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन हैं.
इस फिल्म में पाकिस्तान आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक
अभषेक बच्चन ने एक्टिंग डेब्यू से पहले पिता अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म ‘मेजर साब’ (1998) में प्रोक्डशन बॉय के रूप में काम किया था. इसके प्रोड्यूसर बिग बी ही थे. इसके बाद अभिषेक ने पिता की राह पर चलते हुए एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनका डेब्यू फिल्म ‘समझौता एक्सप्रेस’ से होने वाला था. ये पिक्चर अभिषेक को निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ऑफर की थी.
अमिताभ ने ठिकाने लगाई अक्ल
अभिषेक तो फिल्म में काम करने के लिए मान गए थे, लेकिन जब अभिषेक और राकेश ने अमिताभ बच्चन को स्क्रिप्ट सुनाई तो बिग बी ने इसे नकार दिया था. उन्होंने इसे बकवास स्क्रिप्ट बताया था. पिता की ये बात सुनकर अभिषेक ने फिल्म से खुद को दूर कर लिया.
‘रिफ्यूजी’ से किया डेब्यू
समझौता एक्सप्रेस का ऑफर रिजेक्ट करने के बाद अभिषेक ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी. ये पिक्चर 30 जून 2000 को रिलीज हुई थी. इसमें उनके अपोजिट करीना कपूर खान लीड रोल में थीं. ये करीना की भी डेब्यू फिल्म थी. हालांकि पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.