उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस सेकंड ईयर की एक छात्रा ने शुक्रवार देर शाम को आत्महत्या कर ली. मृतका छात्रा का नाम ज्योति बताया जा रहा है. छात्रा यूनिवर्सिटी के मंडेला गर्ल्स हॉस्टल में 12वीं मंज़िल पर रहती थी. उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. ज्योति हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली थी.
मृतक छात्रा ज्योति के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इस सुसाइड नोट में दो प्रोफेसरों और विश्वविद्यालय प्रबंधन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. सुसाइड नोट के अनुसार, उसे लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में यूनिवर्सिटी के स्टॉफ के दो सदस्यों को हिरासत मे ले लिया लिया है और पूछताछ कर रही है.