उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक युवक की मौत के बाद ऐसा बवाल मचा कि पुलिस को श्मशान घाट से उसकी लाश उठानी पड़ गई. दरअसल, मृतक के भाई ने पुलिस को बुलाया था. उसका कहना था कि उसके भाई की मौत साधारण नहीं है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. अब रिपोर्ट आने का इंतजार है.
मामला रामगढ़ क्षेत्र का है. यहां बुधवार की शाम एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उसने दो वर्ष पहले कोर्ट मैरिज की थी. पत्नी और बच्चों के साथ वो नगला बरी क्षेत्र में किराए के मकान पर रहता था. इधर ससुरालीजनों ने मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर युवक के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली, लेकिन मृतक के भाई ने पुलिस को खबर कर दी. पुलिस शव को श्मशान से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम गृह लाई.