प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुरुआती चार्जशीट दायर कर दी है. इस मामले में ईडी की तरफ से 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसे दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने दाखिल किया गया है. अब इस मामले मं राहुल गांधी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने सरकार पर वाड्रा को परेशान करने का आरोप लगाया है.
राउज एवेन्यू कोर्ट में लंबी पूछताछ के बाद आखिरकार ईडी ने अपनी चार्जशीट पेश कर कर दी है. इस मामले पर लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मेरे जीजाजी को पिछले 10 सालों से इस सरकार की तरफ से परेशान किया जा रहा है. यह जो ताजा आरोपपत्र हैं उसी षडयंत्र का ही एक और हिस्सा हैं.