बिहार विधानसभा चुनावों से पहले तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार भी अपनी 20 साल की सत्ता को बचाने के लिए तमाम कोशिशें करते नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि चुनाव से पहले वे कई तरह की घोषणाएं कर रहे हैं. 1 करोड़ रोजगार ऐलान के बाद अब सीएम ने फ्री बिजली देने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी खुद नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. चुनाव से पहले सीएम का ऐलान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
सीएम नीतीश ने लिखा कि हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा. हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा.