जम्मू-कश्मीर में अब आतंक का शिकार हुए लोगों को इंसाफ मिलेगा. सूबे की सरकार ने आतंकवाद की शुरुआत से लेकर आज तक इसका शिकार बने लोगों को इंसाफ देने के लिए बड़ी पहल की है. जिसके तहत तहत सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी करना शुरू कर दिया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर आतंक के शिकार बने लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
दरअसल सरकार को पिछले काफी समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थी आतंक के शिकार लोगों हुए लोगों को आज तक इंसाफ नहीं मिला. पीड़ितों का कहना है कि उनकी जगह कईं ऐसे लोग जो आतंकवाद फैलाने में शामिल थे या आतंकियों की मदद करते थे उन्हें जम्मू कश्मीर सरकार में नौकरियां दी गई लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया गया. ऐसे में अब पीड़ितों की मदद के लिए सरकार ने ये पहल की है.