इंदौर। मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा-2023 की अंतिम चयन प्रक्रिया यानी साक्षात्कार सोमवार से शुरू होंगे। आठ विभागों के 229 रिक्त पदों पर 800 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। पहली बार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने साक्षात्कार से जुड़ी व्यवस्था में बदलाव किया है।
साक्षात्कार में आने वाले उम्मीदवारों को अपना उपनाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल सहित अन्य व्यक्तिगत जानकारियां आवेदन में नहीं भरनी होंगी। साक्षात्कार के लिए रोजाना 60 उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक फार्म में उम्मीदवारों को विभागों की प्राथमिकता बतानी है।