Today – July 2, 2025 12:42 am
Facebook Twitter Instagram

A1 News Tv

  • होम
  • देश
  • राजनीति
  • कहानी संघर्ष की
  • आपका डॉक्टर
  • वायरल
  • इतिहास
  • खेल
  • मनोरंजन
  • राजस्थान
  • विदेश
  • शिक्षा
  • होम
  • देश
  • राजनीति
  • कहानी संघर्ष की
  • आपका डॉक्टर
  • वायरल
  • इतिहास
  • खेल
  • मनोरंजन
  • राजस्थान
  • विदेश
  • शिक्षा
Home मध्यप्रदेश

बाबा को बताया था शादी न होने का दर्द, फिर 660KM दूर मिली दुल्हन… लेकिन सुहागरात बन गई आखिरी रात

News room by News room
July 1, 2025
in मध्यप्रदेश
0
बाबा को बताया था शादी न होने का दर्द, फिर 660KM दूर मिली दुल्हन… लेकिन सुहागरात बन गई आखिरी रात
  • Facebook
  • Twitter
  • Email
  • WhatsApp
  • Telegram
  • Facebook Messenger
  • Copy Link

मध्य प्रदेश जबलपुर के एक अतिथि शिक्षक को मशहूर कथावाचक अनिरुद्धचार्य के मंच पर दिल की बात करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. 49 साल की उम्र में शादी न होने की बात शातिर ठगों तक पहुंच गई और ठगों ने शिक्षक को अपना निशाना बना लिया. मंदिर में शादी होने के बाद सुहागरात के दिन खाना और दूध में नशीला पदार्थ मिलाया और सोने-चांदी के जेवर, पैसा लूटने के बाद शिक्षक की निर्मम हत्या कर लाश को सुनसान इलाके में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने दुल्हन सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अब इस पूरे मामले की जांच उत्तर प्रदेश की पुलिस कर रही है.

जबलपुर के मझौली के पड़वार गांव के रहने बाले 49 वर्षीय अतिथि शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी की उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक इंद्र कुमार तिवारी ने अप्रैल में जबलपुर के रिमझा क्षेत्र में आयोजित प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य की कथा के मंच से सार्वजनिक रूप से अपनी शादी को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने मंच पर बताया था कि उनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है, उनके पास 18 एकड़ जमीन है, इसके बावजूद वे अविवाहित हैं और जीवनसाथी की तलाश में हैं. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें स्वामी अनिरुद्धाचार्य मजाकिया लहजे में कहते हैं “अब शादी करने की क्या जरूरत है बाबा बन जाओ.”

यही वायरल वीडियो उनकी मौत की वजह बन गया. वीडियो देखकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कुछ ठगों ने इंद्र कुमार को निशाना बनाया. गिरोह के सदस्यों ने खुद को मैरिज ब्यूरो से जुड़ा बताकर संपर्क किया और ‘खुशी’ नाम की महिला की फोटो दिखाकर शादी का प्रस्ताव रखा. शादी की लालसा में इंद्र कुमार ठगों के झांसे में आ गए. उन्होंने डेढ़ एकड़ जमीन गिरवी रखकर डेढ़ लाख रुपए जुटाए और अपनी होने वाली दुल्हन के लिए एक लाख 30 हजार के गहने बनवाए.

30 मई को जबलपुर से कुशीनगर गए

इंद्र कुमार शादी के लिए 30 मई को वह जबलपुर से कुशीनगर रवाना हुए. 2 जून को उन्होंने परिजन को फोन कर शादी की जानकारी दी और 5 जून को अपनी शादी की एक फोटो भी भेजी, लेकिन 6 जून से उनका मोबाइल बंद हो गया और परिजनों का संपर्क उनसे टूट गया. इसके वाद 8 जून को मझौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. 11 जून को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हाटा थाना अंतर्गत उपासपुर गांव में एक खेत में लाश बरामद हुई.

पुलिस जांच में सामने आया कि सुहागरात के बहाने आरोपी महिला साहिबा खान उर्फ खुशी तिवारी ने इंद्र कुमार को नशीला पदार्थ मिला दूध और खाना खाने को दिया. उसके बाद उनके पास मौजूद पैसे, गहने और अन्य सामान लूट लिया गया. लूट के बाद खुशी और उसके साथी कौशल गौण सहित अन्य लोगों ने इंद्र कुमार की हत्या कर दी और शव को खेत में दफना दिया.

क्या बोले जबलपुर के एडिशनल एसपी?

जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस इस पूरे गिरोह की जांच कर रही है और जबलपुर से भी एक पुलिस टीम कुशीनगर रवाना की गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी कौशल गौण, एक दिन की दुल्हन साहिबा खान और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है, एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस को आशंका है कि यह एक गिरोह है जो सोशल मीडिया के जरिए कमजोर और इस तरह के लोगों को शादी के नाम पर ठगता है.

  • Facebook
  • Twitter
  • Email
  • WhatsApp
  • Telegram
  • Facebook Messenger
  • Copy Link
Previous Post

हनुमानगढ़ी से जारी हुआ फरमान, अब प्रसाद बेचने वालों को करना पड़ेगा ये काम

Next Post

भोपाल गैस त्रासदी का आखिरी कचरा 40 साल बाद हुआ स्वाहा, 337 टन को 55 दिन में किया गया खत्म

Next Post
भोपाल गैस त्रासदी का आखिरी कचरा 40 साल बाद हुआ स्वाहा, 337 टन को 55 दिन में किया गया खत्म

भोपाल गैस त्रासदी का आखिरी कचरा 40 साल बाद हुआ स्वाहा, 337 टन को 55 दिन में किया गया खत्म

  • Home
  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
Facebook Instagram Twitter

Powered by AMBIT +918825362388

Send this to a friend