प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 देशों के दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत 2 जुलाई से होगी. वह अपनी इस यात्रा का आगाज पश्चिम अफ्रीका के देश घाना से करेंगे. इसके बाद वह त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया जाएंगे. पीएम मोदी दो दिन घाना में रहेंगे. किसी भारतीय पीएम का तीन दशक में ये पहला घाना दौरा होगा.
पीएम मोदी घाना के राष्ट्रपति से मुलाकात और द्विपक्षीय बातचीत के अलावा वहां की संसद को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगे.