पंजाब में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। अगले तीन दिनों के भीतर राज्य में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। पंजाब में मानसून के आगमन से पहले ही मौसम तेजी से बदल रहा है। प्री-मानसून बारिश से तापमान में गिरावट ने लोगों को गर्मी से काफी राहत दी है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों में पंजाब में मानसून के पहुंचने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही पूरे सप्ताह बारिश की संभावना भी जताई है।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 से 25 जून तक राज्य में बारिश की संभावना जताई है। 22 और 25 जून को बहुत भारी, 21 और 23 जून को भारी और 20 और 24 जून को कई इलाकों में बारिश हो सकती है। साथ ही कई जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के मद्देनजर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर और संगरूर में भी बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक आज होने वाली बारिश का सबसे ज्यादा असर रूपनगर और एसएएस नगर में देखने को मिलेगा। इसी तरह आने वाले दिनों में भी लगातार बारिश का अनुमान जताया गया है।
जानाकरी के मुताबिक, 20 जून को पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में तेज आंधी, बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 और 22 जून को लुधियाना, पटियाला, जालंधर, नवांशहर, अमृतसर, संगरूर, रूपनगर और मानसा सहित कई जिलों में तेज हवाएं चलने, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। व 23 जून को मानसून के पंजाब में पूरी तरह से सक्रिय होने की संभावना है। इस दिन राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की गई है। हालांकि पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में औसतन 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह सामान्य के करीब ही बना हुआ है।