Today – June 29, 2025 2:27 pm
Facebook Twitter Instagram

A1 News Tv

  • होम
  • देश
  • राजनीति
  • कहानी संघर्ष की
  • आपका डॉक्टर
  • वायरल
  • इतिहास
  • खेल
  • मनोरंजन
  • राजस्थान
  • विदेश
  • शिक्षा
  • होम
  • देश
  • राजनीति
  • कहानी संघर्ष की
  • आपका डॉक्टर
  • वायरल
  • इतिहास
  • खेल
  • मनोरंजन
  • राजस्थान
  • विदेश
  • शिक्षा
Home बिहार

शक, शराब और झगड़ा… आर्केस्ट्रा डांसर नेहा सिंह ने किया सुसाइड, बेटे ने बताई मां की मौत की सच्चाई

News room by News room
June 16, 2025
in बिहार
0
शक, शराब और झगड़ा… आर्केस्ट्रा डांसर नेहा सिंह ने किया सुसाइड, बेटे ने बताई मां की मौत की सच्चाई
  • Facebook
  • Twitter
  • Email
  • WhatsApp
  • Telegram
  • Facebook Messenger
  • Copy Link

बिहार के औरंगाबाद में मशहूर आर्केस्ट्रा डांसर नेहा सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका नेहा सिंह दिल्ली की रहने वाली थी. पिछले 3 साल से वह औरंगाबाद के महुआ शाहिद मोहल्ला में बाबूलाल प्रसाद के मकान में किराए पर रह रही थी. उसके साथ उसका 10 साल का एक बेटा शिवांश और आर्केस्ट्रा में काम करने वाली अन्य लड़कियां भी वही रहती थी. उसका पति दर्पण पासवान भी उसके साथ ही रहता था.

पति किसी जरूरी काम के लिए अपने पैतृक गांव डिहरी गया हुआ था. आत्महत्या से पहले नेहा झारखंड के हरिहरगंज एक प्रोग्राम करके तकरीबन 3 बजे सुबह रुम पर लौटी थी. लौटने के बाद उसने अपने पति को फोन किया था. हालांकि, इस बीच उन दोनों की फोन पर ही किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद नेहा ने अपने पति को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी दी थी. इस बात को लेकर दर्णण काफी चिंतित था, लेकिन वह उस समय वहां मौजूद नहीं था.

फंदे पर लटका मिला महिला डांसर का शव

पत्नी की बात दर्पण को सोने नहीं दे रही थी. उसने अपने बेटे शिवांश को फोन किया और मम्मी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मम्मी अभी सोई नहीं है. वह अपने कमरे में मोबाइल देख रही है, लेकिन थोड़ी ही देर के बाद नेहा सिंह पंखे में दुपट्टा बांधकर फांसी के फंदे से झूल गई. सुबह 4 बजे दर्पण नेहा के साथ काम करने वाली रोशन को फोन किया और उसे कमरे में जाकर देखने को नेहा को देखने के लिए कहा. जब रोशनी नेहा के कमरे के बाहर पहुंची और अंदर झांककर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी.

मौके पर जुटी भारी भीड़

इसके बाद उसने शोर मचाकर घटना की जानकारी मृतक नेहा के बेटे शिवांश और अन्य लोगों को दी. आवाज सुनकर मकान मालिक सहित आस पड़ोस के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए. सूचना मिलने के लगभग 1 घंटे के बाद मृतका का पति दर्पण भी वहां पहुंच गया. उसने तुरंत घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

जांच में जुटी पुलिस

थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. आपको बता दें कि नेहा की पहली शादी दिल्ली में ही हुई थी. वह एक मशहूर डांसर थी जिसके कारण अक्सर आर्केस्ट्रा के कार्यक्रम में भाग लेती रहती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात डेहरी के जक्खी बिगहा के रहने वाले दर्पण से हुई थी. दर्पण आर्केस्ट्रा ग्रुप के ऑर्गेनाइजर का काम करता था.

6 साल पहले की थी दूसरी शादी

दोनों को अक्सर एक साथ कार्यक्रम में आना-जाना होता था. इस दौरान उनकी नजदीकियां काफी बढ़ती चली गई और फिर उन दोनों में प्यार काफी गहराता चला गया. इसी दौरान 6 साल पहले नेहा ने अपने पहले पति को छोड़कर दर्पण के साथ दूसरी शादी कर ली, जबकि पहले पति से एक बच्चा भी था. जिसका नाम शिवांश है. नेहा उसे भी अपने साथ लेकर दर्पण के घर डेहरी आ गई थी. इसके बाद दर्पण ने नेहा के नाम से नेहा एंटरटेनमेंट ग्रुप बनाया और औरंगाबाद में किराए के मकान पर रहने लगा.

बंगाल और अन्य जगहों से दूसरी लड़कियों को उसने एक ग्रुप तैयार किया था, जो औरंगाबाद में ही उन्हीं के साथ रहती थी. पति-पत्नी मिलकर शादी पार्टी तथा अन्य समारोह के लिए आर्केस्ट्रा की बुकिंग लेते थे. नेहा खुद डांसर थी इसलिए कई डांसर्स से उसका भी संपर्क था. उसका पति दर्पण भी काफी दिनों से इस फील्ड में काम कर रहा था इसलिए उसकी भी काफी कलाकारों से जान पहचान थी. कार्यक्रम के सिलसिले में अक्सर दर्पण दूसरी लड़कियों से बातचीत करता था.

‘शराब पीकर आती थी मां’

यह बात नेहा को बिल्कुल पसंद नहीं थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच हमेशा लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. मामले की जानकारी देते हुए मृतका के बेटे ने बताया कि अक्सर मां शराब पीकर घर आती थी और नशे की हालत में पापा के साथ झगड़ा करती थी. मम्मी पापा पर दुसरी महिलाओं से बात करने और उनके साथ समय बिताने की बात करती थी. मां इससे पहले भी कई बार मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या की धमकी दी थी. हालांकि, दर्पण को बिल्कुल भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस बार वह आत्महत्या कर लेगी. झारखंड से कार्यक्रम करके लौटने के बाद नेहा ने जमकर शराब पी थी. इसके बाद फोन पर उसका पति के साथ विवाद हुआ था. मृतका को अपने पति पर दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंधों का शक था.

  • Facebook
  • Twitter
  • Email
  • WhatsApp
  • Telegram
  • Facebook Messenger
  • Copy Link
Previous Post

बटला हाउस डिमोलिशन मामले में DDA ने किया याचिकाओं का विरोध, दिल्ली हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

Next Post

CM रेखा गुप्ता ने करतारपुर साहिब का अपमान किया, माफी मांगें… AAP नेता जरनैल सिंह का आरोप

Next Post
CM रेखा गुप्ता ने करतारपुर साहिब का अपमान किया, माफी मांगें… AAP नेता जरनैल सिंह का आरोप

CM रेखा गुप्ता ने करतारपुर साहिब का अपमान किया, माफी मांगें… AAP नेता जरनैल सिंह का आरोप

  • Home
  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
Facebook Instagram Twitter

Powered by AMBIT +918825362388

Send this to a friend